सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी- जिलाधिकारी

सुरक्षित जीवन के लिए यातायात के नियमों का पालन  ज़रूरी-डीएम



युगान्धर न्यूज़ नेटवर्क 
कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने  कहा कि सुरक्षित जीवन के लिये सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। इसके लिए सर्व प्रथम सड़को में जो कमियां है उसे दुरुस्त करा लिया जाय। डीएम ने कहा कि सडको पर  गढ्ढे, होल, संकेतक का न होना, साइड रेलिंग, आदि कमिया हैं। इसे तत्काल ठीक कराने हेतु उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरे दस्तखत द्वारा सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर सडको को शीघ्र ठीक करा लिया जाय।



    एआरटीओ कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला को जिलाधिकारी डा. सिंह संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने ने अपील किया कि मानक के अनुसार नियमो का पॉलन करते हुए यात्रा करें, साथ ही मानक से अधिक रफ्तार मे वाहन न चलाये। डीएम ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट वेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने एआरटीओ को  निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर लोडिंग, नशे की हालत में ड्राइविंग, एक वाहन चालक लगातार कितने घंटे वाहन चला सकता है, समय से चालक का परिवर्तन होना, आदि से संबंधित वाहन चालकों का भी कार्यशाला आयोजन होना चाहिए जिससे कि उन्हें सुरक्षित यात्रा हेतु प्रशिक्षित किया जा सके। 
    जिलाधिकारी ने इस दौरान रोड पर चलने वाले ट्रैक्टर की भी जांच करवाने सहित अभियान चलाकर सभी को जागरूक किये जाने व लापरवाह चालको के खिलाफ जांच कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।



      उप सम्भागीय अधिकारी परिवहन संदीप पंकज ने सभी उपस्थित आम जन व स्कूली वच्चों से अपील किया किया किया कि यात्रा दौरान नियम मानकों को अपनी संस्कृति में अपनाएं अन्यथा इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे परंतु सड़क हादसों में कमी नही होगी, इसके लिए स्वयं के साथ अपने परिचितों को भी यातायात नियमों का पॉलन करवाने हेतु जागरूक करें, उन्होंने बताया कि प्रत्येक घण्टे भारत मे लगभग 400 मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं । यदि इसमें कमी करनी है तो हमे सड़क सुरक्षा नियमो को पॉलन करना होगा।
     ट्रांसपोर्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि  नशे की हालत में ओवर स्पीड गाड़ी न चलाएं, उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय ध्यान अवश्य रखे कि अपने पीछे (घर वालों) किसको छोड़ कर आये हैं तो निश्चित रूप से वाहन नियंत्रित रहेगी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि कोई व्यक्ति हादसे का शिकार होता है तो निश्चित रूप से मदद करें , कम से कम एम्बुलेंस को ही काल करें या नजदीकी थाने को सूचित करें।
    इसअवसर पर एआरएम, यातायात के प्रभारी सहित आरआई व सभी संबंधित अधिकारी व आमजन सहित स्कूली वच्चे उपस्थित रहे।